आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ के चार साथी परिवहन आरक्षकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और लोकायुक्त को शिकायत की है। साहू ने आरोप लगाया कि आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे ये चारों सौरभ शर्मा के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे।
परिवहन विभाग के पूर्व आरटीआई सौरभ शर्मा के पास मिली करोड़ों की संपत्ति के बाद एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। अब इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब लोकायुक्त में सौरभ शर्मा के साथी चार अन्य कांस्टेबल के खिलाफ भी शिकायत हुई है। इसके बाद से चारों गायब हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ के चार साथी परिवहन आरक्षकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और लोकायुक्त को शिकायत की है।
संकेत साहू ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग के आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे ये चारों सौरभ शर्मा के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे। शिकायत में कहा गया है कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का खुलासा होने के बाद इन चारों आरक्षकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए और गायब हो गए हैं। संकेत साहू का आरोप है कि इन चारों ने भी खूब काली कमाई कर अलग-अलग शहरों और प्रदेश के बाहर संपत्ति बनाई। वहीं, इस मामले में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि शिकायत को सौरभ शर्मा की जांच में शामिल किया जाएगा। शिकायत को मुख्यालय भेजा जाएगा। इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।