Site icon अग्नि आलोक

संविधान बचाओ-भाई चारा बढ़ाओ* एवं *जाति-जोड़ो* अवार्ड कार्येक्रम 

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 बाबा साहब भीम राव अंबेडकर साहब की शुभ जयंती की पूर्व संध्या पर, *अंबेडकरवादी साझा मंच* के तत्वाधान में कई सक्रिय संगठनो ने बाबा साहब को नमन करते हुए, *संविधान बचाओ-भाई चारा बढ़ाओ* एवं *जाति-जोड़ो* नामक रचनात्मक अवार्ड कार्येक्रम कर उत्सव मनाया तथा मुख्य-अतिथि, सरदार हरभजन सिंह सिद्दू जी विशिष्ट-अतिथि, महमूद प्राचा जी, सहित, संजय कनौजिया, राजीव रंजन कुमार भृगु, डॉ० एस. एन. गौतम, डी. सी कपिल, दिलदार हुसैन बेग, इंद्रजीत यादव, के.के वैध, रवि माथुर, नरेन भीकू राम जैन, कलीराम तोमर, कमल किशोर कठेरिया, शबाना, राधा व अन्य साथियों आदि ने अपने-अपने विचार रखे,

मंच के कोरम की आम सहमति से कार्येक्रम की अध्यक्षता डॉ० एम. यू दुआ से करवाई गई…दुःख हुआ कि कार्येक्रम में सही समय पर पहुंचने की जल्दी में हमारे कारवां संगठन के मुख्य साथी सुभाष बागड़ी, के साथ सड़क दुर्घटना होने से वह उपस्थित ना हो सके..हम सब उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं..संजोय सचदेव, हर्ष मल्होत्रा, रवि माथुर दम्पति को जाति-जोड़ो अवार्ड से सम्मानित किया गया और रौशनी देवी तथा मोहिनी देवी को बेस्ट सक्रिय दिल्ली की महिला वोलिंटियर से भी सम्मानित किया गया.. “अंबेडकरवादी साझा मंच” दिल्ली व अन्य प्रदेशों से आये सक्रिय साथियों का एवं दीन दयाल अग्रवाल जी के सहयोग का आभार प्रकट करता है !! 

Exit mobile version