Site icon अग्नि आलोक

बेटी बचाओ नहीं बलात्कारी बचाओ है भाजपा का मिशन: माकपा

Share

भोपाल। मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन में दिन दिहाड़े सड़क पर बलात्कार के बाद इंदौर में एक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ की घटना से साबित हो गया है कि प्रदेश में महिलाओं की असुरक्षा कितनी चिंतनीय स्थिति में पहुंच गई है कि बलात्कारियों को किसी का खौफ ही नहीं बचा है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रशासन और पुलिस की इससे ज्यादा असंवेदनशीलता और क्या हो सकती है कि लड़की का दोस्त डायल हंडर्ड पर बार बार फोन करता रहा और उसे सहायता तो दूर की बात है, कोई उत्तर तक भी नहीं मिलता  है।

जसविंदर सिंह ने कहा है कि पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैए की दूसरी पराकाष्ठा यह है कि जब लड़की रात में ही अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपने घायल दोस्त के साथ पहुंचती है तो कोई महिला पुलिसकर्मी न होने का बहाना बना कर उसे सुबह आने के लिए कह दिया जाता है। दूसरे दिन सुबह भी साधारण सी धाराओं में मुकदमा दायर कर अपराधियों को ही संरक्षण दिया जाता है।

माकपा नेता ने कहा है कि यह इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगले दिन इंदौर में मुख्यमंत्री का दौरा होने के कारण पुलिस प्रशासन ‘ मुस्तैद’ था। 

जसविंदर सिंह ने कहा है कि यह इसलिए और गंभीर है क्योंकि मुख्यमंत्री के पास ही गृहमंत्रालय भी है। तब उनके गृह नगर मे दिनदहाड़े सड़क पर बलात्कार होता है और उनके दौरे पर इंदौर मे सरेराह 15 मिनट तक युवती के साथ छेडछाड होती है और पुलिस नदारद रहती है तो यह उनकी सरकार ही नहीं उनकी व्यक्तिगत अक्षमता का भी प्रमाण है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें स्वीकार करनी चाहिए। उपरोक्त जानकारी सी एल सर्रावत ने दी इस सम्बध में इन्दौर कमिश्नर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया गया जिसमें मुख्य रूप से कैलाश लिम्बोदिया, सी एल सर्रावत, भागीरथ कछवाय  मौजूद रहे!

Exit mobile version