Site icon अग्नि आलोक

 *एसडीपीआई 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी*

Share

 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव में 60 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एसडीपीआई ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों की पहली सूची जारी की है और कहा है कि निर्वाचन क्षेत्रों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।  पहली सूची में 27 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं जैसे पश्चिम बंगाल में जंगीपुर, बेहरामपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा दक्षिण, जाधवपुर, कोलकाता उत्तर और दक्षिण। उत्तरप्रदेश में  केराना, मेरठ, बिजनोर, कैसरगंज, अमरोहा, लखनऊ। आंध्रप्रदेश में नांदयाल, नेल्लोर, कर्नुल।  मध्यप्रदेश में शाजापुर-देवास, तथा भोपाल। गुजरात में सूरत, बनासकांठा, अहमदाबाद पश्चिम, और कच्छ।  झारखंड में हज़ारीबाग, राजमहल। महाराष्ट्र में मुंबई साउथ सेंट्रल, औरंगाबाद, मालेगांव।

 एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव इलियास थुम्बे ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर गहन तैयारी कर रही है।  दूसरी सूची में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और बिहार के निर्वाचन क्षेत्रों के नाम शामिल होंगे जिनकी घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में की जाएगी। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द से जल्द संबंधित राज्यों में की जाएगी।

Exit mobile version