Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में टीसीएस कंपनी की दूसरी महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

Share

इंदौर में टीसीएस कंपनी की दूसरी महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई है। निकिता जैन की मौत को अभी एक साल भी नहीं हुआ और दूसरी दूसरी महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई। निकिता की मौत के बाद तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस मामले में तकनीकी समिति गठित की थी लेकिन उसका भी कुछ परिणाम नहीं आया। लगातार लोग जान गंवाते रहे और आज फिर एक युवा महिला इंजीनियर मेघा मालवीय की जान चली गई। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि निकिता का आरोपी भी नहीं पकड़ा गया था और पांच दिन के बाद मेघा का आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

क्या है मामला
इंदौर के सुपर कॉरिडोर super corridor स्थित TCS कंपनी के चौराहे पर 5 दिन पहले भीषण सड़क हादसा हुआ था। इसमें एक तेज गति से आ रही कार की टक्कर से सुनील मालवीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जो अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी मेघा को कंपनी के कार्यालय में अपनी स्कूटी से छोड़ने के लिए जा रहे थे। घायल मेघा ने पांच दिन संघर्ष किया और आज दम तोड़ दिया। हादसे में एक युवक की भी घटनास्थल पर मौत हो गई थी जिसकी पांच दिन के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर तेज गति से कार चलाने वाले हत्यारे को पुलिस अभी तक गिरफ्त में नहीं ले पाई है। जिस इनोवा कार ने टक्कर मारी वह इंद्रेश मिश्रा के नाम पर है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इंद्रेश के घर का पता 89 शुभम पैलेस आ रहा है। इनोवा कार का नंबर (MP09 WB8620) है। 

मई 2023 में हुई थी निकिता की मौत, उसका आरोपी भी नहीं पकड़ा गया
Indore शहर के सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन प्रशासन का रवैया लापरवाह बना हुआ है। टीसीएस कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकिता जैन की सड़क हादसे में मौत के बाद प्रशासन ने उस समय तकनीकी समिति गठित की थी। इस समिति ने शहर के ब्लैक स्पॉट Black Spot पता लगाकर कलेक्टर इलैया राजा टी को रिपोर्ट दी थी। तब कहा गया था कि शहर में हो रहे हादसों पर नियंत्रण किया जाएगा। इस रिपोर्ट के बाद भी लगातार लोगों की हादसे में जान जा रही है।

 

Exit mobile version