Site icon अग्नि आलोक

60 फीट रोड में बाधक मल्हारगंज थाने की दीवार गिराई, ऐतिहासिक भवनों के लिए अलग प्लानिंग

Share

इंदौर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक बनने वाले मास्टर प्लान के 60 फीट चौड़े रोड में बाधक बन रही मल्हारगंज थाने की दीवार सहित तीन मीटर हिस्सा नगर निगम की टीम ने मंगलवार को गिरा दिया। वहीं, इस रोड की ऐतिहासिक इमारतों के लिए अलग से प्लानिंग की जा रही है।

स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि इंदौर जनरल लाइब्रेरी सहित इस रोड पर कुछ पुरानी इमारतों को तोड़ने के लिए टीम मौका मुआयना कर रही है। बहुत सावधानी के साथ इन इमारतों के बाधक हिस्से तोड़े जाएंगे, जिससे बाकी स्ट्रक्चर पर असर न पड़े।

दूसरी हेरिटेज इमारतों की तरह ही इनके बाधक हिस्सों को प्लान बनाकर हटाया जाएगा। इसके लिए टीम जुट गई है। उन्होंने बताया कि रहवासियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में निगम पूरी मदद कर रहा है। 10 डंपर से ज्यादा मलबा हटाया जा चुका है। कई लोगों ने अंदर पिलर बनाना शुरू कर दिया है, उसके बाद वे खुद बाहर का हिस्सा तोड़ेंगे।

Exit mobile version