Site icon अग्नि आलोक

बेटे अबराम और आर्यन संग फुटबॉल खेलते दिखे किंग खान ‘मन्नत’ में

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

साथ अपने घर ‘मन्नत’ में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख जहां फैंस खुशी से झूम उठे, वहीं उन्हें एक चिंता भी सताने लगी। वो यह देखकर परेशान हो गए कि किंग खान की प्राइवेसी में खलल पड़ गया। उनकी सिक्योरिटी दाव पर लग गई।

दरअसल Shah Rukh Khan का अबराम और आर्यन के साथ फुटबॉल खेलते हुए यह वीडियो किसी ने चुपचाप टेरेस से रिकॉर्ड किया, और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो में शाहरुख, अबराम या आर्यन कोई भी क्लियर नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो को देखते ही फैंस के कान खड़े हो गए, और उन्होंने अपना कंसर्न शेयर किया।

फैंस चुपके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को देख चौंके

एक फैन ने लिखा है, ‘जिस तरह से वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, उसे देखकर लग रहा है कि कोई प्राइवेसी नहीं है।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘प्राइवेसी की ऐसी-तैसी कर दी।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘घर ऐसा होगा तब तो शाहरुख सर वर्ल्ड कप भी करवा देंगे।’

शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी?

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान 2023 में रिलीज हुईं तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे। फिलहाल उन्होंने अपनी कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है। हालांकि ऐसी चर्चाएं हैं कि वह अप्रैल या मई से सलमान खान के साथ ‘टाइग वर्सेस पठान’ स्पिन-ऑफ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

Exit mobile version