Site icon अग्नि आलोक

शैतान फिल्म ने दुनियाभर में कमाई का तगड़ा रिकॉर्ड,200 करोड़ कमाने वाली दूसरी हिंदी फिल्म

Share

अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर ‘शैतान’ की रिलीज को लगभग 4 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन मजबूती के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिसपर टिकी हुई है. देशभर में ये मूवी बहुत जल्द 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. वहीं, दुनियाभर में कमाई करने के मामले में ‘शैतान’ ने एक तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए अजय देवगन की ‘शैतान’ ने क्या कमाल कर दिया है.

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका डंका बज रहा है. करीना कपूर की ‘क्रू’ और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ जैसी फिल्में भी ‘शैतान’ को पस्त नहीं कर पाई हैं.
जियो स्टूडियो के ऑफिशयल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि ‘शैतान’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. मूवी की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई 201.73 करोड़ हो चुकी है.

200 करोड़ कमाने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी ‘शैतान’
‘शैतान’ साल 2024 की दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है. पहले नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘फाइटर’ का नाम है. इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 337.2 करोड का बिजनेस किया था.

देशभर में 150 करोड़ करीब पहुंची फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ मजबूती के साथ टिकी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये का दमदार बिजनेस किया था. पहले हफ्ते फिल्म ने 79.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते 34.55 करोड़ की कमाई हुई. हाल ही में फिल्म ने तीसरे हफ्ते में एंट्री मारी है. ‘शैतान’ ने अब तक टोटल देशभर में 139.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

गौरतलब है कि ‘शैतान’ अजय देवगन और आर माधवन की साल 2024 में रिलीज हुई पहली फिल्म है. दरअसल, ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है, जो पिछले साल 2023 में आई थी. ‘शैतान’ में आर माधवन की खलनायकी के खूब चर्चे हो रहे है. उन्होंने विलेन का ऐसा खूंखार रोल निभाया है, जिसे देखकर सिनेमाघरों में ऑडियंस डर गई. इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है.

Exit mobile version