Site icon अग्नि आलोक

इंदौर से शंकर लालवानी को फिर मिला टिकट,बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों को दूसरी सूची

Share

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मध्य प्रदेश के पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

इस सूची में मध्य प्रदेश के पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. टिकट कटने की अटकलों के बीच बीजेपी ने एक बार फिर इंदौर सांसद शंकर लालवानी पर भरोसा जताया है.इसके अलावा बालाघाट सीट से भारती पारधी , कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से विवेक साहू बंटी , उज्जैन से अनिल फिरोजिया और धार से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया है.

भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानीको टिकट दे दिया है। शंकर लालवानी इंदौर लोकसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। शंकर लालवानी इंदौर के वर्तमान सांसद हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को साढ़े पांच लाख वोट के बड़े अंतर से हराया था। 

सिंधी समाज में अच्छी पकड़, बेदाग छवि
शंकर लालवानी की सिंधी समाज में बहुत अच्छी पकड़ मानी जाती है। उनकी बेदाग छवि की वजह से वे दूसरी बार भी भाजपा से लोकसभा टिकट पाने में सफल रहे। चर्चा चल रही थी की इस बार इंदौर से किसी महिला को लोकसभा टिकट मिल सकता है लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार भी शंकर लालवानी पर भरोसा जताया। 

टिकट कटने की अटकलों पर लगा विराम

विवेक साहू बंटी विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था. फिर भी बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए छिंदवाड़ा से टिकट दिया है. वहीं इंदौर से शंकर लालवानी को एक बार फिर टिकट दिया गया है. बता दें कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी की टिकट कटने की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

Exit mobile version