Site icon अग्नि आलोक

शरद यादव, अब दिल्ली में रहना भी मुश्किल; SC बोला खाली करो घर

Share

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को 31 मई 2022 तक बंगला खाली करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को शरद यादव को मानवीय आधार पर संसद सदस्य के रूप में आवंटित सरकारी बंगले को खाली करने के लिए 31 मई तक समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने शरद यादव को एक सप्ताह के भीतर एक हलफनामा देने को कहा कि वह कब तक बंगला खाली कर देंगे। एक सप्ताह के भीतर अंडरटेकिंग जमा नहीं करने की स्थिति में यादव को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बंगले को तत्काल खाली करना होगा।

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, संजीव खन्ना और सूर्यकांत की पीठ ने कहा, ‘वकील को सुनने के बाद, हमारा विचार है कि न्याय का अंत विशुद्ध रूप से मानवीय आधार पर होगा, याचिकाकर्ता को 31 मई, 2022 के भीतर बंगले को खाली करने का समय दिया जाता है, बशर्ते कि वह उक्त तारीख को या उससे पहले खाली हो जाए।’ बता दें कि शरद यादव कभी एनडीए के संयोजक थे, लेकिन अब उनको बंगला खाली करना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके लिए आज से एक सप्ताह की अवधि के भीतर अंडरटेकिंग दायर की जाएगी। अगर इसे दायर करने में याचिकाकर्ता विफल रहता है तो वो 31 मई तक बंगाल खाली करने का लाभ खो देगा और उसे हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार बंगले को तुरंत खाली करना होगा।

Exit mobile version