Site icon अग्नि आलोक

शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक,भारत ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

दुबई।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जीत के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज किया है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी और शुभमन गिल। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेन इन ब्लू जीत दर्ज करने में सफल रही। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मुकाबले के हाइलाइट्स पर नजर डालने वाले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया।
229 रन के टारगेट के पीछे करने उतरे भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 69 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी। रोहित शर्मा को तस्कीन अहमद की गेंद पर रिशाद होसेन ने कैच कर लिया। रोहित शर्मा ने 7 चौकों की सहायता से 36 गेंद में 41 रन बनाए। विराट कोहली 22 रन बनाकर रिशाद होसेन की गेंद पर सौम्या सरकार को कैच दे बैठे। श्रेयस अय्यर ने 15 और अक्षर पटेल ने 8 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश विकेट के लिए तरस गया निचले क्रम में लोकेश राहुल ने नाबाद रहते हुए 47 गेंद में एक चौके और दो छक्के की सहायता से 41 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल 129 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की सहायता से 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए। तोहिद हृदय ने 118 गेंद में छह चौके और दो छक्के की सहायता से 100 रन का योगदान दिया। उन्हें हर्षित राणा की गेंद पर मोहम्मद शमी ने कैच आउट किया। जाकिर अली ने 114 गेंद में चार चौके की सहायता से 68 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हर्षित राणा को तीन और अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।

Exit mobile version