Site icon अग्नि आलोक

*नगरीय प्रशासन मंत्रालय का सदस्य बता कर सिद्धार्थ बज लोगो के साथ कर रहा फर्जीवाड़ा* 

Fraud. (IANS Infographics)

Share

यहां तक की यह व्यक्ति अपने आप को विधायक प्रतिनिधि बताता है एवं इसकी गाड़ी पर प्रतिनिधि की प्लेट भी लगी हुई है 

तेजी से फैल रहे सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे लोगों के साथ फर्जीवाडे यहा तक इंदौर पुलिस अधिकारियो ,बैंक , और सामाजिक संगठनों को  नए नए फर्जीवाडो   से परेशानी का सामना करना पड रहा है। 

हाल ही मे  ऐसा मामला सामने आया है जिसमें *सिद्धार्थ जैन* नाम का व्यक्ति जो अपना पता सुदामा नगर डी सेक्टर इंदौर बताता है  नगरी प्रशासन मंत्रालय में अपने आप को सदस्य बता कर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा है, सिद्धार्थ जैन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करी जिसमें उसने लिखा “मेरे मंत्रालय में लिया गया निर्णय इंदौर में जल्द टीआई होंगे इधर से उधर व कुछ की होगी लाइन में आमद, प्रथम श्रेणी के थाने साथ द्वितीय श्रेणी थाने के टीआईओ की भी होगी अदला- बदली,।

मैंने इंदौर के अधिकारियों को आदेश दिया है कि इंदौर में संचालित हो रहे जितने भी संगठन है इन सब की बारीकी से संगठन की जांच की जाए और कमी पाए जाने पर उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए इंदौर में जितने भी संगठन है जैसे अनाथ आश्रम को छोड़कर सभी संगठन की जांच की जाये” 

इस तरह की पोस्ट कर लोगो को भ्रमित कर, भ्रामक प्रचार प्रसार कर सोशल मीडिया के माध्यम से  अनावश्यक डर का माहोल बना कर, अराजकता फैला कर  वसूली कर रहा है 

साथ ही अपने आप को पंजाब नेशनल बैंक रतलाम (दो बत्ती ब्रांच ) एम्पलाई बता कर लोगो को भ्रमित कर रहा है

जब यह मामला एक सामाजिक संगठन-” *मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन* ” को मालूम पडा तब इस संगठन ने इसकी खोजबीन करी और सिद्धार्थ जैन के बारे मे पता करा संगठन द्वारा रतलाम पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर से बात की गई तब पता चला कि सिद्धार्थ जैन नाम का कोई भी एम्पलाई उस ब्रांच में नहीं है ,वर्तमान मे जो पता बताया जा रहा है ये वहा नही रहता है ,और ना ही ये मंत्रालय का सदस्य है 

यह जानकारी संगठन ने इंदौर के आल्हा अधिकारी एवं इंडोर के थानों मे दी और एफआईआर  दर्ज करने की मांग की  तब थाना प्रभारी ने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया है उन्होने माना की इस तरह से कोई पुलिस प्रशासन को आदेश नही दे सकता है और प्रशासन का अपमान नही कर सकता है,

संगठन की सक्रियता से कई लोग बच गए पर जिनके साथ नौकरी के नाम पर और मंत्रालय का सदस्य बता कर फर्जीवाडे हुआ है उन्हे न्याय दिलाने की गुहार लगाई जा रही है और दोषी पर कठोर कार्यवाही जल्द से जल्द हो इसकी मांग की जा रही है।

जिस पर अन्नपूर्णा थाना प्रभारी द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

Exit mobile version