Site icon अग्नि आलोक

CMO के अहंकार और अज्ञान से हालात अप्रिय हो सकते हैं- उमेश तिवारी

Share

सुश्री कमला के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्र।*  *बेलगाम हुई नौकरशाही पर लगाम हेतु सांसद, विधायक को लिखा पत्र।
टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने जिले में सेवारत बेलगाम नौकरशाही के सामंती रवैया पर लगाम लगाए जाने हेतु सांसद, विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में जिले की नौकरशाही द्वारा आम नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ अपमानजनक एवं अहंकार पूर्ण व्यवहार किए जाने को दुखद बताया है।

साथ ही सत्ताधारी पार्टी के सामान्य भाजपाइयों के प्रति जिले की नौकरशाही के उपेक्षा पूर्ण बर्ताव को गंभीर एवं चिंतनीय कहा है। उमेश तिवारी ने लिखे पत्र में कहा है कि घमंडी प्रवृत्ति के यह कर्मचारी लोकतंत्र का लाभ तो ले रहे हैं लेकिन इनका आचरण और व्यवहार सामंती है, हाँ कुछ अधिकारी कर्मचारी अपवाद है जिनके स्वभाव में सेवाभाव है। सामंती सोच के अधिकारी और कर्मचारी जिन सत्ताधीशो की खुशामद में सीमाओं को पार करते हैं सत्ता से बाहर होने पर अपने व्यवहार से उन्हें भी व्यथित करने में कोई गुरेज नहीं करते।उमेश तिवारी ने पत्र की प्रतिलिपि भेज कर कलेक्टर सीधी को बताया है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीधी सुश्री कमला से चोक नाली के वजह से सड़क में बह रहे गंदे पानी की व्यवस्था कराए जाने हेतु फोन करने पर उनके द्वारा कहा गया कि शिकायत मेरे कार्यालय में आकर लिखाए, CMO गुमान में यह भूल गईं की लॉकडाउन के कारण कार्यालय बंद हैं तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बार-बार घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि संबंधित शिकायत हमारे सफाई प्रभारी से करें यह मेरा काम नहीं है और फोन बंद कर दिया गया दोबारा फोन करने पर सीएमओ द्वारा फोन नहीं उठाया गया। CMO की गरूर भरी बातों से लग रहा था कि नगरपालिका सीधी उनकी रियासत है वह यहां की रानी है और रहवासी उनकी रियाया है। CMO का अहंकारी रवैया और अज्ञान भरी बाते अप्रिय हालात के कारण हो सकते हैं।उमेश तिवारी ने कलेक्टर सीधी से मांग की है कि CMO सुश्री कमला के आपत्तिजनक बर्ताव के कारण उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

Exit mobile version