Site icon अग्नि आलोक

डॉलर की तस्करी के मामले में केरला में पूर्व सचिव और स्वप्ना सुरेश समेत छह पर करोड़ों का जुर्माना

Share

केरला में कस्टम विभाग ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर और सपना सुरेश सहित छह लोगों पर डॉलर की तस्करी के मामले में 4.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला तिरुवनंतपुरम में संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्यदूतावास में पूर्व वित्त प्रमुख के 1.90 लाख डॉलर की तस्करी से जुड़ा है। यह मामला तब सामने आया था, जब 2020 राजनयिक चैनल से सोने की तस्करी का खुलासा हुआ था, जिसमें सपना सुरेश मुख्य आरोपी है।

कितना लगाया जुर्माना
सीमा शुल्क आयुक्त (निवारक) राजेंद्र कुमार ने 30 अक्तूबर को जारी एक आदेश में यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व वित्त प्रमुख खालिद मोहम्मद अली शौकरी पर देश से बाहर विदेशी मुद्रा की तस्करी यानी 1,90,000 अमेरिकी डॉलर के लिए 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

जुर्माना सीमा शुल्क अधिनियम और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत था। इसमें स्वप्ना और शिवशंकर के अलावा, अन्य आरोपी सारिथ पीएस, संदीप और यूनिटैक के एमडी संतोष ईप्पेन भी शामिल थे। 

इप्पेन पर लगा एक करोड़ का जुर्माना
सीमा शुल्क आयुक्त ने इप्पेन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि अन्य पर 65-65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आदेश में, अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग को इसकी जानकारी दिए बिना 1,90,000 अमेरिकी डॉलर देश से बाहर ले जाया गया। 

आदेश में कहा गया है, मुझे लगता है कि खालिद ने सारिथ, स्वप्ना और संदीप के साथ सक्रिय रूप से मिलीभगत/साजिश रची थी और भारत से 1,90,000 अमेरिकी डॉलर की तस्करी की थी।

Exit mobile version