इंदौर के छह लोगों की बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में हादसे में मौत हो गई। रामदेवरा दर्शन करने राजस्थान जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए वहीं अमरावती-वर्धा मार्ग पर इंदौर के चार कपड़ा कारोबारियों की जान चली गई।
रामदेवरा वाले हादसे में इंदौर के युवकों की कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी। कार का बैलेंस बिगड़ा और कार ट्रक में जा घुसी जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीकानेर के नापासर के पास भारतमाला हाईवे पर बुधवार दोपहर हुआ। तीन अन्य लोग भी इसमें घायल हैं। यह सभी इंदौर से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे।
राजस्थान में नापासर टीआई जसवीर ने बताया कि नौरंगदेसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर हादसा हुआ। इसमें राजेश जोशी पुत्र जयचंद जोशी, उम्र 42, निवासी 162, चितवाद रोड इंदौर और राकेश पुत्र बाल कृष्ण यादव उम्र 46, छोटी ग्वाल टोली इंदौर की मृत्यु हो गई। वहीं वासुदेव उर्फ बाबू पुत्र सुरेश कुमावत, उम्र 23 साल, निवासी सिमरोल इंदौर, रुमित सिंह पुत्र जयवीर सिंह सिख निवासी शिवधाम कॉलोनी, खंडवा रोड सेक्टर ए, लिम्बोदी और हरेंद्र सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह उम्र 35 साल, निवासी सेंगर भवन सिकंदर कम्पू ग्वालियर घायल हो गए हैं।
अमरावती-वर्धा के बीच भी हुआ हादसा
वहीं दूसरा हादसा अमरावती और वर्धा गांव के बीच हुआ। बुधवार दोपहर इस सड़क हादसे में इंदौर निवासी चार कपड़ा व्यापारी की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में संतोष जैन, सचिन जैन और संजय जैन नाम के दो युवकों की मौत हो गई है। इनकी कार को भी किसी अन्य वाहन से टक्कर लगी इस बात की संभावना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच के बाद हादसे का सही कारण पता चलेगा।