Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में एसबीआई के छह एटीएम जले, महिला की सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी

Share

इंदौर में वायएन रोड स्थित एसबीआई बैंक की मेन ब्रांच के छह एटीएम में आग लग गई। तीन एटीएम मशीनें जलकर खाक हो गईं। इसकी जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम मुंबई से इंदौर पहुंची है। बैंक ने इस पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है। कितना पैसा जल गया है इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है। एटीएम के इस बड़े केबिन में तीन मशीनें रुपए निकालने वाली। दो मशीनें पैसा जमा करने वाली और एक मशीन बैंक पासबुक प्रिंट करने वाली थी। ATM मशीनों में कितने रुपए थे अभी तक इस बात का खुलासा भी नहीं हो सका है। घटना शहर के तुकोगंज थाने के सामने शनिवार रात साढ़े 11 बजे की है। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की आशंका है।

सिक्योरिटी इंजार्च संजय मिश्रा ने बताया कि एक केबिन से धुआं उठा था। देखते देखते आग फैलती गई। तीन एटीएम मशीनें, सात काउंटर सहित अन्य कागजात जलकर खाक हो गए। गार्ड ने आग को बुझाने की कोशिश की। जब आग पर काबू नहीं पाया तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। आधे घंटे के बाद लगभग 11.30 पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर कुछ लोगों ने वीडियो बनाने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें भगा दिया गया। इस दौरान एक महिला की सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई। 

Exit mobile version