Site icon अग्नि आलोक

बिहार में कुछ होने वाला है बड़ा, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Share

बिहार पुलिस में इस महीने सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इस संबंध में मुख्यालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने निकले आदेश में साफ कहा गया है कि जिन्हें छुट्टियां पहले दी गई थी। उनके अवकाश को भी तत्काल प्रभाव से रदद किया जाता है। इस महीने किसी को छुटटी नहीं दी जाएगी।

त्यौहार के इस मौसम में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी हुआ है। बिहार के सभी जिलों में 24 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सात कंपनी अर्द्धसैनिक बलों को बड़े और संवेदनशील जिलों में तैनाती की गई है। इसके साथ बिहार सशस्त्र सैन्य सैन्य पुलिस की 24 कंपनियां भी जिलों में तैनात रहेंगे। दिवाली और छठ को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है।

Exit mobile version