Site icon अग्नि आलोक

बागपत सीट पर सपा का प्लान बिगाड़ देगा BJP का गणित

Share

लोकसभा चुनाव के लिए सपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से बागपत में नए समीकरण बन रहे हैं। सपा ने मुस्लिम, यादव के बाद जाटों व गुर्जरों को अपने साथ लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत जाट बिरादरी से लोकसभा प्रभारी बनाकर की गई तो अब गुर्जर बिरादरी से प्रत्याशी तलाश किया जा रहा है। इसके बाद अन्य में सेंधमारी की जाएगी और इस तरह लोकसभा चुनाव किसी के लिए आसान होता नहीं दिख रहा है।

सपा व कांग्रेस के बीच पिछले सप्ताह तक गठबंधन को लेकर खींचतान हो रही थी और ऐसे में गठबंधन नहीं होने से भाजपा व रालोद के पक्ष में समीकरण बन रहे थे। मगर गठबंधन के बाद बागपत के नए समीकरण बन रहे हैं तो सपा ने हर बिरादरी में सेंधमारी शुरू कर दी है। जहां सपा ने अपने कोर वोटर कहे जाने वाले यादवों को खुश करने के लिए जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव को बनाया था, वहीं अब जाटों को खुश करने के लिए लोकसभा प्रभारी मनोज चौधरी को बना दिया था।

ऐसे में वह जाटों के बीच सेंधमारी करेंगे। वहीं अब सपा ने गुर्जरों पर नजर टिकाई है। इसका बड़ा कारण यह है कि बागपत लोकसभा सीट पर गुर्जर वोटर काफी है और उनको अपने साथ करने के लिए गुर्जर प्रत्याशी की तलाश की जा रही है। क्योंकि यह माना जा रहा है कि भाजपा के साथ रालोद का गठबंधन होने पर मुस्लिम का वहां जाना मुश्किल है और उसका पूरी तरह से झुकाव सपा के साथ रहेगा। इसके साथ ही कांग्रेस का कोर वोटर भी गठबंधन के कारण सपा के पास ही जा सकता है। इसको देखते हुए ही सपा ने गुर्जर, ब्राह्मण, दलित, कश्यप को ज्यादा से ज्यादा अपने साथ करके नए समीकरण बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।

बसपा भी होने लगी सक्रिय
यहां अभी तक बसपा सक्रिय नहीं हो रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा भी सक्रिय होने लगी है। बसपा ने जगह-जगह कार्यक्रम शुरू कर दिए है तो लोगों से संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। मगर उनकी यह सक्रियता लोगों को उनसे जोड़ने में कितनी कामयाब होती है, यह बाद में पता चलेगा।

सपा में हर वर्ग को साथ जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। क्योंकि सभी बदलाव चाहते है और उसके लिए कार्य किया जा रहा है। जहां तक प्रत्याशी की बात है तो उसका जल्द ही पता चल जाएगा। – मनोज चौधरी, लोकसभा प्रभारी सपा

रालोद के साथ किसान, मजदूर, व्यापारी समेत हर वर्ग जुड़ा है। भाजपा से गठबंधन के बाद सभी के लिए ओर बेहतर कार्य किया जाएगा। रालोद के प्रत्याशी को सभी चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं और यहां से जीत दिलाकर लोकसभा भेजा जाएगा। – रामपाल धामा, जिलाध्यक्ष रालोद

बसपा सभी के बीच जाकर अपनी नीतियों व सरकार की नाकामियों के बारे में बता रही है। किस तरह से इस सरकार में सभी का उत्पीड़न किया जा रहा है और बसपा ने उनके हित के लिए कार्य किए थे। वह सब कुछ बताया जा रहा है और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी हो रही है। बसपा हर तरह से मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। – विक्रम भाटी, जिलाध्यक्ष बसपा

Exit mobile version