Site icon अग्नि आलोक

4.32 करोड़ रुपये में बिका कुंभ मेले पर लिखा स्टीव जॉब्स का लेटर

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स इस बार देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, महाकुंभ मेला, में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं। लॉरेन के प्रयागराज आने को लेकर यह कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पति स्टीव जॉब्स की इच्छा को पूरा किया है। दरअसल, 1974 में स्टीव जॉब्स ने एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कुंभ मेले में भाग लेने की इच्छा जताई थी। यह पत्र हाल ही में 4.32 करोड़ रुपये में बेचा गया था।

लॉरेन की कुंभ यात्रा

लॉरेन पॉवेल जॉब्स मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में पूजा अर्चना करते देखा गया। हालांकि, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते वे संगम में अमृत स्नान नहीं कर सकीं। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कुछ समय पहले ही उन्हें अपनी शिष्य के रूप में स्वीकार किया था। इस मौके पर उन्हें कमला नाम से पुकारा गया।

स्टीव जॉब्स का पत्र

स्टीव जॉब्स ने 1974 में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत आकर कुंभ मेले में भाग लेने की इच्छा जताई थी। इस पत्र में स्टीव ने कहा था कि वह अप्रैल महीने में कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने अपनी यात्रा की तिथि निश्चित नहीं की थी। यह पत्र उनके बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा गया था और इसमें स्टीव ने अपने नाम के साथ ‘शांति’ शब्द भी जोड़ा था।

kumbh mela 2025 Steve Jobs Letter

यह पत्र हाल ही में 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था, और अब कहा जा रहा है कि लॉरेन ने अपने पति की यह इच्छा पूरी की है, जो कि स्टीव जॉब्स के जीवन का एक अहम हिस्सा थी।

Exit mobile version