Site icon अग्नि आलोक

शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा पर पथराव

Share

मध्यप्रदेश के शाजापुर के सोमवारिया इलाके में उपद्रवियों ने सोमवार शाम अक्षत कलश यात्रा पर एक धर्मस्थल के सामने पथराव कर दिया। इससे दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस ने हालात काबू में किए। क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी के विरोध को लेकर आरएसएस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और उक्त पथराव का विरोध किया।

बताया जा रहा है कि शाम को 7:00 बजे अक्षत कलश यात्रा लालपुर से प्रारंभ हुई। यात्रा घूमकर लौट रही थी उसी समय हरायपुर क्षेत्र में हैप्पी मेमोरियल स्कूल के पास में स्थित एक धर्मस्थल के सामने दूसरे पक्ष के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया। हिंदू संगठन के लोग अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे थे। वे पीले चावल बांट रहे थे और रामधुन गाकर क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक युवक के घायल होने की खबर है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद आरएसएस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और उक्त पथराव का विरोध करने लगे। इसके बाद आरएसएस कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है।

विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे थाने
इस बीच, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत व विहिप के कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनके घर गिराने की भी मांग की गई। काफी देर तक थाने पर नारेबाजी की गई।

वाहनों के कांच भी फोड़े
आक्रोशित लोगों ने कुछ वाहनों के कांच भी फोड़ दिए गए। पथराव की घटना के बाद आरएसएस कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। देर रात तक पुलिस व प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए था। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। मामले की शिकायत दर्ज कराने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग थाना कोतवाली पहुंचे हुए हैं। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करने में लगी हुई है।

Exit mobile version