Site icon अग्नि आलोक

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सवशोभायात्रा पर पथराव, तलवार और गोली भी चली

Share

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में देर शाम हुए बवाल की शुरुआत जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास सी ब्लॉक से हुई। अचानक ही शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद जो अफरा-तफरी मची, उसमें उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक बवाल काटा। जमकर पथराव किया, तलवारें लहराई। आगजनी की गई और दोनों तरफ के लोगों के बीच जमकर नारेबाजी हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा और उनपर भी पथराव किया गया और एक जिप्सी को भी बुरी तरह से क्ष्रतिग्रस्त कर दिया। हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। हालत काबू कर लिया गया है।

उधर मामले को काबू करने के बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज को खंगाल कर करीब छह उपद्रवी संदिग्धों की पहचान भी कर ली है। जबकि शक के आधार पर करीब दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। देर रात तक पुलिस की कई टीमें मौके से सुराग एकत्र करने में जुटी थीं। वहीं हिरासत में लिए गए लोगों को अलग स्थान पर ले जाकर पूछताछ भी की गई।

मस्जिद में घुसने की फैलाई अफवाह

उधर मौके मौजूद लोगों का कहना था कि शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि कुछ लोग सी-ब्लॉक की मस्जिद में घुस गए हैं। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि यह जांच का विषय है कि कौन इसका जिम्मेदार है। बिना जांच पूरी किए इस पर कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। हमारी संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश जुटी है। हम बहुत जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

फिलहाल पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पूरे इलाके में लोकल पुलिस के अलाव अतिरिक्त पुलिस बल को चप्पे पर तैनात कर दिया गया है जिससे कुशल सिनेमा से लेकर करीब आधा किलोमीटर के दायरे में पूरा इलाका ही छावनी की तरह दिखाई दे रहा है।

अधिकारियों को इलाके में रहने के निर्देश

वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इलाके में रहने के निर्देश दिए हैं। और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के साथ लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के आदेश के तहत रेंज के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सहित आला अधिकारियों की दर्जनों टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और लोगों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैं।

अफवाह व फेक न्यूज से बचने की सलाह

उधर दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। और इस हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यह चेतावनी भी दी है कि जो भी लोग विवादस्पद पोस्ट के जरिये दंगा भड़काने के आरोपी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

राजधानी की सुरक्षा बढ़ाई गई, 10 अतिरिक्त कंपनी की तैनाती

जहांगीरपुरी इलाके में बवाल के बाद जहां अतिरिकत पुलिसबल की तैनाती कर फ्लैग मार्च कर शांति बहाली का प्रयास किया जा रहा है, वहीं आसपास के इलाके सहित पूरी राजधानी में अलर्ट कर दिया गया है। हालात यह हैं कि राजधानी के अन्य संवेदनशील स्थनों पर भी करीब दस अतिरिक्त कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

बेरिकेड लगा चौकसी बढ़ाई

सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए खासतौर से संवेदनशील स्थानों पर बेरिेकेड लगाकर संदिग्धों की जांच की जा रही है और वाहनों की भी जांच की जा रही है। वहीं कुछ इलाकों में तो वीडियो कैमरे भी लगए गए हैं। जबकि दंगे के हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जाएगी। यह फरमान दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है, ताकि जल्द से जल्द उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है। आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति अंडर कंट्रोल है। पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है। पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5-5:30 बजे ये घटना हुई है। दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नार्थ ईस्ट डिस्टिक पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है।

https://www.wardiwala.com/wp-content/uploads/2022/04/Hv42VaEbokqJmJ8t.mp4?_=2

Exit mobile version