अग्नि आलोक

सैमसंग की दक्षिण कोरियाई फ़ैक्ट्री में 55 सालों में पहली बार हड़ताल

Share

दुनिया की सबसे अगुवा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की दक्षिण कोरियाई फ़ैक्ट्री में 55 सालों में पहली बार 30,000 कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

यूनियन ने बेहतर वेतन और अन्य लाभों की मांग को लेकर हड़ताल का एलान किया था।

यह घोषणा नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन (एनएसईयू) की ओर से तीन दिवसीय आम हड़ताल के आखिरी दिन की गई।

यूनियन ने कहा कि उसे यह फैसला मजबूरन लेना पड़ा क्योंकि मैनेजमेंट उनकी मांगों पर बातचीत को तैयार नहीं था।

बीबीसी के सवाल पर सैमसंग ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है।

यूनियन की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, “पहली आम हड़ताल के बाद भी कंपनी ने बातचीत करने की मंशा नहीं दिखाई, इसलिए हम 10 जुलाई से दूसरी अनिश्चतकालीन आम हड़ताल का आह्वान करते हैं।”वर्कर्स यूनिटी

Exit mobile version