देपालपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कमलेश जायसवाल नेसांसद शंकर लालवानी व पूर्व विधायक मनोज जी पटेल को कॉल करके किया बहुत बहुत धन्यवाद और आभार जिनके प्रायसो से देपालपुर में कॉविड केयर सेंटर की व्यवस्था मिली और देपालपुर के आस पास के गांवों की जनता को कोरोना जैसी महामारी का इलाज मुहैया करवाया और प्रशासन के सभी अधिकारियों और कोरॉना वालेंटियर्स को भी धन्यवाद दिया कमलेश जायसवाल ने बताया की विद्यार्थी परिषद ने इस कोरोना वायरस जैसी महामरी से लड़ने में बहुत मेहनत की है कही भी कुछ हो जाता तो तुरंत विद्यार्थी परिषद के छात्र मदद करने पहुंच जाते हैं छात्र कमलेश ने प्रशासनिक अधिकारियों व विधायक जी से आग्रह किया की 15 जुलाई से यूजी और पीजी फाइनल वाले बच्चों की परीक्षा होने वाली है तो छात्र छात्राओं को पूरी ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पूरा कोविट केयर सेंटर को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाए व कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं से निवेदन हे की कोरोना गाइड लाइन का पालन करे परीक्षा देवें