अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को परेशानी झेलना पड़ती है। इस बार उन्होंने अपनी टिप्पणी से देपालपुर विधायक मनोज पटेल के समर्थकों को नाराज कर दिया। इसके बाद समर्थकों ने विजयवर्गीय का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया।कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर अाए विजयवर्गीय का भी समारोह में सम्मान हुआ था। विजयवर्गीय ने पहले अफसरों को लेकर कहा कि अफसरों के भरोसे तो योजना का बंटाढार हो जाता है।
भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए विजयवर्गीय का भी समारोह में सम्मान हुआ। विजयवर्गीय ने पहले अफसरों को लेकर कहा कि अफसरों के भरोसे तो योजना का बंटाढार हो जाता है। वे जब भाषण दे रहे थे तभी हाॅल में देपालपुर विधायक मनोज पटेल का आना हुआ।
उन्हें देख विजयवर्गीय ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोका और कहा-आईए मनोज जी, कुछ देर रुक कर विजयवर्गीय ने कहा कि मनोज जी जैसे लोग जीत गए। बहुत बड़ी बात है यह। विजयवर्गीय की बात सुनकर हाॅल में बैठे कई पदाधिकारी हंसने लगे और तालियां भी बजा दी। विजयवर्गीय की बात से मनोज पटेल भी कार्यक्रम के दौरान असहज नजर आए।
विजयवर्गीय के बयान के बाद पटेल समर्थकों ने गौतमपुरा और देपालपुर में विजयवर्गीय का पुतला जलाया। समर्थकों ने कहा कि विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता है। अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता।