Site icon अग्नि आलोक

पूर्व IPS रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ EC पहुंचीं सुप्रिया सुले

Share

महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव हैं. इससे ठीक एक दिन पहले पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एनसीपी (एसपी) की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व आईपीएस का आरोप है कि दोनों नेताओं ने 2018 में बिटकॉइन की हेराफेरी की और उस पैसे का इस्तेमाल वर्तमान विधानसभा चुनाव में किया जा रहा है.

सुप्रिया सुले ने EC को लिखा पत्र
सुप्रिया सुले ने इन आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र लिखा है. सुप्रिया सुले की तरफ से उनके वकील ने पत्र में कहा कि पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल और गौरव मेहता के खिलाफ तत्काल साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जाए, जो सुप्रिया सुले के खिलाफ झूठी जानकारी फैला रहे हैं.

वकील ने पत्र में लिखा, ‘वे आरोप लगा रहे हैं कि नाना पटोले और सुप्रिया सुले द्वारा विधानसभा चुनाव में धन वितरण के उद्देश्य से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आरोपों को पुख्ता बनाने के लिए सुप्रिया सुले की नकली आवाज बनाने की भी कोशिश की.’

‘छवि खराब करने के लिए लगे आरोप’
पत्र में लिखा गया है, ‘यह डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके, धोखाधड़ी और बदनामी के उद्देश्य से किया गया एक गंभीर अपराध है. ये आरोप न केवल पूरी तरह से झूठे हैं, बल्कि सुप्रिया सुले की छवि और प्रतिष्ठा को बदनाम करने और धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण प्रयास में लगाए जा रहे हैं.’

‘तत्काल दर्ज कराई जाए एफआईआर’
उन्होंने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि इस तरह के आरोप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन से ठीक एक रात पहले लगाए जा रहे हैं, जो इन झूठे आरोपों के पीछे की मंशा को साबित करते हैं. हम मांग करते हैं कि कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल एक एफआईआर दर्ज की जाए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ गहन जांच की जाए.’

Exit mobile version