Site icon अग्नि आलोक

ताज महल, लाल किला से भानगढ़ किला तक, कोरोना सक्रमण की वजह से 15 मई तक बंद

Share

देशभर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार पाबंदियां लागू की जा रही हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू, कहीं वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं मिनी लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित ताज महल, लाल किला से भानगढ़ किला तक सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोरोना महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।”

 देशभर में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं, जिसमें सरकार की चिताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के करीब दो लाख नए पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं, मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस तरह से कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, जो डरावनी तस्वीर पेश कर रही है। 

Exit mobile version