Site icon अग्नि आलोक

पाकिस्तान में अराजकता के माहौल में भारतीय सेना की पीओके पर कार्यवाही की बात

Share

एस पी मित्तल, अजमे

22 नवंबर को भारतीय सेना के उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार का आदेश मिलते ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर सैन्य कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। पीओके को भारत में शामिल करने का प्रस्ताव संसद में पहले ही स्वीकृत हो रखा है। सेना को अब सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है। यानी हमारी सेना ने पीओके पर सैन्य कार्यवाही की पूरी तैयारी कर रखी है। जनरल द्विवेदी का यह बयान तब आया है, जब पाकिस्तान में अराजकता का माहौल है। पूर्व पीएम इमरान खान मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार को हटाने के लिए मार्च निकाल रहे हैं तो पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा इसी माह रिटायर हो रहे हैं। सरकार की ओर से नए सेना प्रमुख का नाम तय नहीं हुआ है तो वहीं बावजा पर अकूत संपत्ति एकत्रित करने का खुलासा भी हुआ है। सेना के तौर तरीकों पर पूर्व पीएम इमरान खान अवाम को लगातार भड़का रहे हैं। पिछले दिनों एक रैली में इमरान खान पर जिस तरह जानलेवा हमला हुआ, उससे भी पाकिस्तान का माहौल खराब है। महंगाई की वजह से पाकिस्तानी नागरिक दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे हैं। कट्टरपंथियों की वजह से भी पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं। आए दिन पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे हैं। पाकिस्तान के ऐसे माहौल में भारतीय सेना द्वारा पीओके पर सैन्य कार्यवाही की बात कहना बहुत मायने रखती है। उत्तरी कमांड में ही कश्मीर आता है। जनरल द्विवेदी एक अनुभवी और कश्मीर के मसलों को समझने वाले सैन्य अधिकारी है। यदि उन्होंने कोई बात कही है तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वैसे भी सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाना जरूरी है। मौजूदा समय में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी पीओके में भी आतंकियों को प्रशिक्षण देते हैं। ऐसे प्रशिक्षित आतंकी ही हमारे कश्मीर में आतंकी वारदात करते हैं। हालांकि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर में आतंक की कमर टूटी है। अब यदि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत की सीमा में शामिल कर लिया जाए तो संपूर्ण कश्मीर में शांति हो सकती है। 

Exit mobile version