Site icon अग्नि आलोक

शिक्षक हुकुमचंद राठौर ने जीवन उमंग अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को दान देकर अनुकरणीय संदेश दिया

Share

देपालपुर: श्री हुकुमचंद राठौर  प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिकलौंडा ने अपने जन्मदिन पर सेवा भारती के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों से प्रभावित होकर जीवन उमंग अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बिचोली मर्दाना जिला इंदौर की बालिकाओं के शैक्षणिक विकास एवं भोजन के लिए 1100₹ की राशि का चेक मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के सोहनलाल परमार को न्यू महालक्ष्मी ट्रेडर्स देपालपुर पर  प्रदान किया। इस पुनीत कार्य के लिए सोहनलाल परमार ने श्री राठौर का केसरिया दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाजसेवी बाबूलाल दुबे, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार वर्मा, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संगठन मंत्री जीवनलाल पटेल, महेश वर्मा, युवा समाजसेवी भरत चौहान, फुल सिंह बड़वाया, सुखदेव पांचाल, आदि उपस्थित थे । अपने जन्मदिन पर श्री  राठौर ने अपने शिक्षक साथियों एवं समाज जन से आह्वान किया कि जन्मदिन पर होने वाली  फिजूलखर्ची ना करते हुए समाज  सेवा के कार्य करना चाहिए।

Exit mobile version