नई दिल्ली. वैश्विक खनिज खनन कंपनियों को कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज 750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी को दस्तावेज सौंप दिए हैं. आईपीओ के तहत आने वाला 1,36,69,478 इक्विटी शेयर का पब्लिक ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें शेयर होल्डर्स अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे. ऑफर के तहत कंपनी के प्रमोटर मदन मोहन मोहनका 33,14,657 इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6,62,931 इक्विटी शेयर बेचेंगे.
ओएफएस के तहत कौन-कौन बेचेगा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
ओएफएस के तहत अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स (TA Associates) की कंपनी वागनर (Wagner) टेगा इंडस्ट्रीज में अपनी 96,91,890 इक्विटी शेयरों की पूरी हिस्सेदारी बेचेगगी. वागनर ने कंपनी में साल 2011 में निवेश किया था. कंपनी ग्लोबल मिनिरल माइनिंग कंपनियों को स्क्रीनिंग ( screening), ग्राइंडिंग (grinding) और मैटेरियल हेंडलिंग (material handling) जैसी कई सेवाएं उपलब्ध कराती है. कंपनी 2020 में पॉलिमर आधारित मिल लाइनर्स की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रही थी. कंपनी ने भारत में 1978 में कारोबार की शुरुआत की थी.
एक्सिस कैपटिल-जेएम फाइनेंशियल होंगे बुक रनिंग लीड मैनेजर
टेगा इंडस्ट्रीज ले भारत में कारोबार की शुरुआत स्वीडन की कंपनी Skega AB के साथ साझेदारी में की थी. इसके बाद मदन मोहन मोहनका ने 2001 में कंपनी में Skega AB की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी. मदन मोहनका, मंजू मोहनका, मनीष मोहनका और मेहुल मोहनका इसके प्रमोटर ग्रुप में शामिल हैं. मेहुल मोहनका कंपनी के प्रबंधन निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CMD) हैं. वह 18 साल से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 55 से ज्यादा मिनिरल प्रोसेसिंग और मैटेरियल हैंडलिंग प्रोडक्ट शामिल हैं. एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.