Site icon अग्नि आलोक

जन विश्वास यात्रा  में नीतीश पर खूब गरजे तेजस्वी यादव

Share

मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार से जन विश्वास यात्रा पर हैं। 20 फरवरी को पटना से पूजा-अर्चना करके उन्होंने अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले पड़ाव पर तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी को सिर्फ MY की पार्टी नहीं कहा जा सकता, यह ‘बाप’ (BAAP) की भी पार्टी है। उन्होंने तर्क दिया कि यह बी (बहुजन), ए (अगड़ा), ए (आधी आबादी यानी महिलाएं) और पी (गरीब) की पार्टी है।

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि अब मैं लड़ाई लड़ने के लिए निकल चुका हूं। मैं आपकी लड़ाई लड़ने और आपका साथ देने आया हूं। हमारा लक्ष्य बेरोजगारी को कम करना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2020 में मैंने वादा किया था कि मुख्यमंत्री बनने पर 10 लाख सरकार नौकरी देंगे। जो भी पद खाली हैं, उसे भरा जाएगा। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूछते थे कि इतनी नौकरियां कहां से देगा? क्या अपने बाप के पास से पैसा लाएंगे?

जस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहने पर उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरियां दी। जिन्होंने कहा था कि पैसा अपने पिता के यहां से लाएगा, उन्हीं से ज्वाइनिंग लेटर का वितरण करवाया। एक ही दिन में दो लाख नियुक्ति पत्र बांटे। सरकारी नौकरी देने में रिकॉर्ड बनाया। आरजेडी नेता ने आगे कहा कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण बढ़ाने की बात की। जाति आधारित गणना करवाई। आरक्षण की सीमा बढ़ाई। तेजस्वी ने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया।

तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कहा था कि सरकार में स्थिरता होनी चाहिए, लेकिन देखिए नीतीश कुमार ने एक ही कार्यकाल में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। हम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हैं कि वे नीतीश कुमार की गारंटी लें कि वो अगली बार फिर से पलटेंगे तो नहीं। आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई रीजन है। हमें खुशी है कि हमने नौकरी के लिए लकीर खींची है। अब कोई भी सरकार बनेगी तो नौकरी का मुद्दा उठाना होगा।

Exit mobile version