Site icon अग्नि आलोक

सम्मान के लिए श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था का आभार

Share

23 अक्टूबर को श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था के मार्गदर्शक संजय लढ्ढा , महामंत्री राकेश बाहेती आदि प्रतिनिधि मेरे पुष्कर रोड स्थित निवासी पर आए और सकारात्मक व देशहित में ब्लॉग लिखने के लिए मेरा सम्मान किया । मुझे समाज का मैडल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया । समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रतिदिन तीन चार ब्लॉग लिखना कठिन काम है । हर ब्लॉग का अपना महत्व होता है । सभी प्रतिनिधियों ने मेरे प्रति सद्भावना प्रकट की । लढ्ढा और बाहेती ने बताया कि उनकी संस्था परिवारों में खुशनुमा माहौल बनाने के महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है । वाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से देशभर के लाखों परिवार संस्था से जुडे है । समय समय राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाई जाती है । प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाते हैं । खास बात यह है कि पुरस्कार भी वाटसएप ग्रुप्स में शामिल लोग ही देते है । लेकिन जिन परिवारों में पुरस्कार पहुंचता है, वहां खुशी का माहौल बनता है ।कोरोना काल में यह प्रयोग बहुत सफल रहा । संस्था के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9079 87 6904 पर संजय लढ्ढा तथा 9887 35 6891 पर राकेश माहेश्वरी से ली जा सकती है ।


रक्त दान की अपील

#

अजमेर में तेजी से फैल रहे डेंगू बुखार को देखते हुए समाजसेवी संदीप बंसल ने युवाओं से रक्त दान की अपील की है । बंसल ने बताया कि डेंगू बुखार में अनेक मरीजों के ब्लड में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है । ऐसे मरीज को S D B तकनीक वाले प्लेटलेट्स की जरूरत होती है । इसके स्वस्थ युवा की जरूरत होती है क्योंकि ब्लड से प्लेटलेटस निकाल हाथों हाथ मरीज को चढाया जाता है । बंसल ने रक्तदान करने वाले युवाओं से अपील की कि उनके वाट्सएप नंबर 9829 23 1667 व 7410 89 0000 पर अपना नाम, मोबाइल नंबर व ब्लड ग्रुप की जानकारी भेंजे । ताकि जरूरत होने संबंधित युवक को बुलाया जा सके ।

Exit mobile version