Site icon अग्नि आलोक

कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

Share

देपालपुर। कोरोनाकाल में जहां आम नागरिकों को कालाबाजारी के माध्यम से लूटने की शिकायत बार-बार प्रशासन के पास पहुंच रही थी। कोरोना कर्फ्यू के तहत प्रशासन द्वारा शुक्रवार को चलाए जा रहे रोको टोको अभियान में प्रशासन के पास ग्रामीण रहवासी ने किराना व्यापारी के विरुद्ध तेल के दाम अधिक लेने की शिकायत की थी जिस पर प्रशासनिक अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया दुकान संचालकों को तलब कर पूछताछ की तो व्यापारी उग्र हो गए और प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीण रहवासियों को खरी-खोटी सुनाने लगे। व्यापारी के इस रवैया व मार्क्स न लगाने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही कर दी। इसके बाद सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर एक-दूसरे व्यापारी की दुकान बंद करवाकर सड़क पर घूमने लगे। जब व्यापारी संगठन का दल दुकान बंद करवाने के लिए जाता तो व्यापारी दुकान बंद कर देते जैसे ही वे आगे पहुंचता तो वापस दुकान खोल देते। यह नजारा देर शाम तक जारी रहा।

Exit mobile version