Site icon अग्नि आलोक

वो उम्मीदवार जिन्होंने बचाई कांग्रेस की लाज

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उसने राज्‍य में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात विधानसभा में 182 सीटों में से भगवा पार्टी ने 156 सीटें जीत ली हैं। यानी विपक्ष सिर्फ 26 सीट में सिमट गया है। इसमें से कांग्रेस 17, आम आदमी पार्टी (AAP) 5 और अन्‍य 4 सीट पाए हैं। चुनाव में सबसे ज्‍यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। वहीं, बीजेपी 99 सीट जीतने में सफल हुई थी। 2022 के गुजरात व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जो 17 प्रत्‍याशी जीते भी हैं, उनमें से ज्‍यादातर की जीत का मार्जिन बहुत मामूली है। अगर कांग्रेस के ये कैंडिडेट भी जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहते तो गुजरात विधानसभा करीब-करीब विपक्ष मुक्‍त हो जाती। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कांग्रेस के वो उम्‍मीदवार कौन से हैं जो ‘मोदी लहर’ में भी चट्टान बने रहे। यहां हमने कांग्रेस के उन सभी उम्‍मीदवारों की पूरी लिस्‍ट दी है। यह भी बताया है कि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से वो कितने मार्जिन से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

निर्वाचन क्षेत्रविजयी कांग्रेस उम्‍मीदवारनिकटतम बीजेपी प्रतिद्वंद्वीमार्जिन
आंकलावअमित चावड़ागुलाबसिंह रतनसिंह पढियार2729
वांसदाअनंत कुमार हसमुखभाई पटेलपियूष कुमार कांतिलाल पटेल35033
चाणस्‍माठाकोर दिनेशभाई आताजीदिलीप कुमार विराजीभाई ठाकोर1404
दाणीलीमडाशैलेष मनुभाई परमारनरेशभाई शंकरभाई व्यास (सतीष व्यास)13487
दांताकांतिभाई कालाभाई खराडी पारघीलातुभाई चांदाभाई6327
कांकरेजअम्रुतजी मोतीजी ठाकोरवाघेला किर्ति‍सिंह प्रभातसिंह5295
खंभातचिराग कुमार अरविंदभाई पटेलमहेशकुमार कनैयालाल रावल (मयूर रावल)3711
खेडब्रह्माडॉ.तुषार अमरसिंह चौधरीअश्विन कोटवाल2048
लुणावाडागुलाबसिंह सोमसिंह चौहाणसेवक जिग्नेशकुमार अंबालाल26620
पाटणकिरीट कुमार पटेलराजुबेन देसाई17177
पोरबंदरअर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडीयाबाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया8181
सोमनाथचुडासमा विमलभाई कानाभाईमानसिंगभाई मेरामणभाई परमार922
वडगामजिग्‍नेश मेवाणीमणीभाई जेठाभाई वाघेला4928
वावठाकोर गेनीबेन नगाजीठाकोर स्वरूपजी सरदारजी15601
विजापुरडॉ. सी. जे. चावड़ारमणभाई डी.पटेल(स्टारलाइन)7053
Exit mobile version