महाराष्ट्र में इस वक्त ड्रग माफिया ललित पाटिल का मामला सुर्खियों में है। करोड़ों की ड्रग्स तस्करी के आरोपी ललित पाटिल के मामले से नासिक में बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. एक ओर जहां ड्रग रैकेट मामले में विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, वहीं छत्रपति संभाजीनगर से करोड़ों की कोकीन जब्त होने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई, पुणे और अहमदाबाद की टीमों तथा गुजरात पुलिस ने छत्रपति संभाजीनगर शहर में बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात पुलिस एवं डीआरआई की इस कार्रवाई में छत्रपति संभाजीनगर शहर में करोड़ों रुपये की कोकीन मिली है. इस कोकीन की कीमत 500 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. लेकिन डीआरआई के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की कोकीन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल मुंबई, नासिक के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर में बड़ी मात्रा में कोकीन मिलने से हड़कंप मच गया है और एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले मुंबई, नासिक और सोलापुर से भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया था. उसके बाद अब छत्रपति संभाजीनगर में भी कोकीन का जखीरा मिलने से चिंता व्यक्त की जा रही है. इससे ये पता चल रहा है कि महाराष्ट्र में वर्षों से किस कदर ड्रग्स का अरबों रूपये का कारोबार हो रहा है.