Site icon अग्नि आलोक

एल्युमिनियम कारोबारी की कंपनियों पर सेंट्रल एक्साइज की कार्रवाई; जितनी बिजली की खपत, उस हिसाब से नहीं था उत्पादन

Share

इंदौर

एल्युमिनियम सेक्टर में बड़े कारोबारी अजय वाधवानी, दिलीप वाधवानी की कुच्चल लाइट मेटल कंपनी के साथ ही परिवार की रितु व एकता वाधवानी के डायरेक्टरशिप वाली सतगुरु एल्युमिनियम प्रोडक्ट कंपनी पर गुरुवार को सेंट्रल एक्साइज की प्रीवेंटिव टीम ने छापे मारे। उज्जैन टीम के साथ इंदौर टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में परिवार की कई कंपनियों को जांच में लिया गया है। आरोप है कि इनके द्वारा कच्चे बिल के आधार पर बड़ी मात्रा में खरीदी-बिक्री कर टैक्स चोरी की जा रही थी।

इसका खुलासा इनके बिजली बिलों से विभाग को हुआ, जिस हिसाब से इनका बिल बन रहा था, उस हिसाब से यह उत्पादन और बिक्री नहीं बता रहे थे। इनका एक दफ्तर सपना-संगीता रोड पर स्थित है। उक्त दफ्तर के अलावा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास पर भी टीम गई। इंदौर टीम द्वारा वाधवानी परिवार के सभी डायरेक्टरों के नाम पर सर्च वारंट जारी किए गए।

Exit mobile version