Site icon अग्नि आलोक

मनमोहक कविताओं तथा सुंदर चित्रकारी के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया ठाकुरद्वारा स्कूल के बच्चों ने

Share

राजीव डोगरा
कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश

जैसे कि हम जानते हैं कि अंग्रेजी नववर्ष सारे विश्व में बड़ी धूमधाम से आज मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा के बच्चों ने अपनी सर्दियों की छुट्टियों के आगमन से पहले और नववर्ष की शुरुआत बहुत ही अच्छे ढंग से की।उन्होंने नववर्ष से संबंधित सुंदर-सुंदर चित्रकारी की स्लोगन बनाएं और मनमोहक कविताएं लिखी तथा उनका गान किया।जहाँ आकृति,राशि,प्रियांशा,सोनाली,सुहानी इत्यादि बच्चों ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया।वही काशिश,दीक्षा,शिनम,मुक्ता,खुशी,अमन, शबनम,प्रियांशु,आर्यन,श्रुति,शबनम,हर्षित,नीरज, अलिशा,मानसी,मुस्कान,रितिका,राजन,पीयूष शुभम,पायल,सेजल,अनीश,अर्पित,पयाल,पलक,मनन,प्रथम,हर्ष,नितिका,मैहक,अमीषा डोगरा,स्मृति,सिया इत्यादि बच्चों ने अपनी सुंदर चित्रकारी के माध्यम से नववर्ष का सुंदर संदेश दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों जैसे राजीव डोगरा,अमीचंद, सुनील कुमार,विमल सागर,रविंद्र कुमार, डिंपल कुमार और मैडम प्रवीणलता का सहयोग रहा।

Exit mobile version