Site icon अग्नि आलोक

नवागत कलेक्टर इलैयाराजा से मिला संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, इंदौर जिले के किसानों की समस्याएं बताई

Share

इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज नवागत इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा से मुलाकात की। नवागत कलेक्टर का जहां इंदौर जिले के किसानों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने स्वागत किया, वहीं उन्हें किसानों की आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया ।प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्रीय ज्ञापन देकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि पिछले 3 साल से 186 किसान अपने बकाया भुगतान के लिए भटक रहे हैं। फरार व्यापारी की संपत्ति भी मंडी समिति के पास जप्त है, लेकिन किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है । किसानों के भुगतान के लिए पूर्व कलेक्टर ने दो बार मंडी बोर्ड को मंडी निधि से भुगतान करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भी भेजा,, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है । इसी तरह से खाद बीज के लिए किसान परेशान हैं। वहीं फूल मंडी में किसानों की उपज नीलाम करने के बजाय व्यापारी 10% से ज्यादा कमीशन वसूल रहे हैं। इसी के साथ विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया । प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक रामस्वरूप मंत्री, किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ,शैलेन्द्र पटेल और सोहन यादव शामिल थे* ।

*कलेक्टर इलैयाराजा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उन्होंने हाल ही में चार्ज लिया है तथा वे इंदौर की समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान और आम जनता उनकी प्राथमिकता में है । उनकी किसी भी समस्या का समाधान होने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी ।उन्होंने किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि वे किसानों की हर समस्या के लिए हमेशा चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे तथा किसान संगठनों से बातचीत का सिलसिला जारी रखेंगे ।

Exit mobile version