शासन को बदनाम करने पर तुला जल जीवन मिशन के ठेकेदार
देपालपुर( भुराधाकड) हर घर को पानी पिलाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के माध्यम से शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लगभग 2 वर्ष से पूरे नगर की विभिन्न गलियों में एवं मार्गों पर पाइपलाइन डालने के कार्य को अंजाम देने के लिए महीनों तक कहीं पाइपलाइन खो द कर पटक देते हैं कहीं कंक्रीट कार्य के लिए पूरे नगर के नागरिकों को परेशान कर रखा है जिसे देखने वाला ना सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं जो नागरिकों की परेशानी को समझ सके कभी पाइप लाइन खोजने का काम किया जाता है तो कभी नल कनेक्शन देने के नाम पर गड्ढा खोद दिए जाते हैं नल कनेक्शन दिए गए के पाइप क्षतिग्रस्त हो चुके हैं चाहे जब कार्य शुरू कर दिया जाता है चाहे जब कार्य बंद कर दिया जाता है कोई भी मार्ग पर एक बार में संपूर्ण कार्य करने की जरूरत नहीं समझी गई नगर के नागरिकों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं जगह जगह पूरे नगर में कार्य अधूरे पड़े हैं लगभग 2 वर्ष होने को है इसके बाद भी पाइप लाइन का कार्य अधूरा पड़ा है जल वितरण की पाइपलाइन डालने के बाद अब पुनः मुख्य पाइप लाइन डालने के लिए अब रोड की कटिंग कर खुदाई करने की तैयारी ठेकेदार द्वारा की जा रही है एक बार पाइप लाइन डालने के बाद फिर से खोदी जाएगी यह ठेकेदार व जबाबदार अधिकारी की अदूरदर्शिता प्रमाण है ऐसा क्यों किया जा रहा है इसे देखने वाला कोई अधिकारी नहीं की ऐसा क्यों किया जा रहा है यह कार्य पहले ही क्यों नहीं करवाया गया शासन की अच्छी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से करके सत्ताधारी सरकार को बदनाम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है
भुराधाकड