Site icon अग्नि आलोक

प्रिंसिपल रूम में घुस रहती थी महिला टीचर, CCTV में जो दिखा, खिसक गई पैरों तले जमीन

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक के आजोलिया का खेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा में महिला टीचर स्कूल पहुंचते ही प्रिंसिपल के कमरे में घुस जाती थी. महिला टीचर वहां कंप्यूटर चलाने का नाटक करती थी. दोनों घंटों कमरे में घुसे रहते थे. स्कूल के शिक्षकों ने बिना बताए कमरे में कैमरे लगवा दिए. कैमरों में दोनों की शर्मनाक हरकत कैद हो गई, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला…

 चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक के आजोलिया का खेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा में संस्था प्रधान और एक महिला टीचर की अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकत ने सभी को शर्मसार करके रख दिया. संस्था प्रधान अरविंद व्यास अपने ही विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी में एक महिला स्टाफ के साथ रंग रेलिया मनाते हुए कैद हो गए. अरविंद व्यास राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह विद्यालय के संस्था प्रधान हैं.

विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी में महिला टीचर के साथ अश्लील हरकते करते नजर आ रहे हैं. अलग-अगल वीडियो में वह अपने कमरे में अश्लील हरकत नजर आ रहे हैं. हालांकि, News 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड रहने के दौरान इनका मुख्यालय क्रमश: राशमी और बेगूं में रहेगा.

स्कूल की छुट्टियों के दौरान हुआ पूरा खेल
भीषण ठंड के चलते राजस्थान के कई जिलों में शीतकालीन अवकाश घोषित है. इस दौरान सिर्फ शिक्षकों को स्कूल में विभागीय कामकाज के लिए बुलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, महिला टीचर और प्रिंसिपल दोनों एकसाथ ऑफिस में वक्त गुजारते थे. हालांकि ऑफिस का गेट बंद नहीं करते थे लेकिन घंटों दोनों अंदर एकसाथ रहते थे. इससे स्कूल के अन्य शिक्षकों को शक हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षकों ने ग्रामीणों को स्कूल में चल रही अनैतिक गतिविधि के बारे में बताया. महिला टीचर और प्रिंसिपल अरविंद व्यास की बिना जानकारी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. सीसीटीवी में दोनों की अश्लील हरकतें कैद हो गईं. स्कूल में अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Exit mobile version