Site icon अग्नि आलोक

घर पर संक्रमित बेटा अकेला; रूटीन ड्यूटी के साथ रोज कोरोना अस्पताल में साथी पुलिसकर्मियों का इलाज भी करते हैं इंदौर के यह SP

Share

इंदौर

इंदौर के एक पुलिस अफसर कोरोना काल में अपनी दोहरी भूमिका अदा कर रहे हैं। घर में 14 साल का बेटा कोरोना संक्रमित है। लेकिन वह रोज ड्यूटी पर आकर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। यही नहीं, वे कोविड अस्पताल में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का इलाज भी कर रहे हैं। यह पुलिस अफसर हैं SP राजेश सहाय, जो कोरोना काल में मिसाल पेश कर रहे हैं। उनकी पत्नी केरल चुनाव में ऑब्जर्वर की ड्यूटी पर हैं।

विशेष शाखा (एसबी) के SP राजेश सहाय डॉक्टर भी हैं। जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो इंदौर के सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए। इसलिए पुलिस लाइन में 48 घंटे में कोविड अस्पताल की शुरुआत की गई। राजेश सहाय अपनी ड्यूटी के बाद यहां पर संक्रमित साथियों का इलाज भी करने लगे।

राजेश की पत्नी राखी सहाय पीएससी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर हैं। उन्हें केरल में चुनाव के चलते ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए भेजा गया है। इसी बीच उनका 14 वर्षीय बेटा रुद्राक्ष 4 दिन पहले ही पॉजिटिव हो गया। घर पर राजेश ही बेटे की देखरेख भी कर रहे हैं।

ड्यूटी से पहले अस्पताल में मरीजों की रिपोर्ट देखकर उनका इलाज करते हैं।

डीआइजी मनीष कपूरिया के मुताबिक राजेश सहाय ने MBBS और MD (एनेस्थीसिया) की डिग्री ली है। पुलिस विभाग में भर्ती होने के पहले वे एक बड़े अस्पताल में आइसीयू प्रभारी थे। पुलिस लाइन स्थित जिस कोविड-19 अस्पताल को हाल में शुरू किया गया है, उसे राजेश सहाय की देखरेख में ही तैयार किया गया है। इससे बड़ा उदाहरण कहां मिलेगा कि उनका 14 वर्षीय बेटा रुद्राक्ष भी कोरोना संक्रमित है, लेकिन वे रोजाना आकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

एसपी राजेश सहाय कहते हैं कि पुलिस विभाग भी मेरा परिवार है। यह मेरा सौभाग्य है कि इस कठिन समय में मुझे देशसेवा के साथ रोगियों की सेवा का अवसर भी मिल रहा है। लोग डरे हुए हैं, उन्हें इलाज और अपनेपन की जरूरत है। हमारे प्रयासों से लोगों की जान बच सके इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

राजेश सहाय सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंच जाते हैं और संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू कर देते हैं। अस्पताल में ASP पीपीई किट, फेस शील्ड, स्टेथोस्कोप के साथ वे एक पेशेवर डॉक्टर बन जाते हैं। एसपी को देख सैल्यूट करने वाले सिपाही भी उनसे डॉक्टर की हैसियत से दर्द साझा करते हैं।

इंदौर जिले में 710 पुलिसकर्मी संक्रमित

पुलिस लाइन के आरआई जय तोमर ने बताया, पुलिसकर्मियों में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। दिन-रात ड्यूटी के बाद घर पहुंचने पर वह आराम भी नहीं कर पा रहे। अब तक इंदौर जिले में 710 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 9 टीआई, 4 सीएसपी शामिल हैं। दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक 155 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक भी हो गए हैं।

Exit mobile version