Site icon अग्नि आलोक

सचिन पायलट के खिलाफ आज तक चैनल को दिया इंटरव्यू अब धर्मेन्द्र राठौड़ को अजमेर उत्तर में भारी पड़ेगा

Share

एस पी मित्तल, अजमेर

29 सितंबर 2022 को आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ आज तक चैनल को जो इंटरव्यू दिया, वह अब अजमेर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि राठौड़ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए लालायित हैं। राठौड़ ने संपूर्ण क्षेत्र में बड़े बड़े बैनर भी लगा दिए हैं। कांग्रेस में अजमेर को पायलट का गढ़ माना जाता है। पायलट यहां से सांसद भी रहे हैं। इसे धर्मेन्द्र राठौड़ की हिम्मत ही कहा जाएगा कि इतने जहरीले इंटरव्यू के बाद भी पायलट के गढ़ में ही चुनाव लडऩे आ गए हैं। राठौड़ ने यह इंटरव्यूज गत वर्ष 29 सितंबर को तब दिया था, जब 25 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस विधायकों की बगावत को चुकी थी। इस बगावत के हीरो भी राठौड़ ही थे। तब राठौड़ ने सचिन पायलट को गद्दार बताते हुए कहा कि पायलट की वजह से कांग्रेस को बहुत नुकसान हो रहा है। राठौड़ ने अपने इंटरव्यू में पायलट को एक बार नहीं बल्कि कई बार गद्दार कहा। यहां तक कहा कि ऐसा गद्दार अब अशोक गहलोत को हटा कर खुश मुख्यमंत्री बनना चाहता है। राठौड़ का इंटरव्यू देख कर पायलट के हर समर्थक को गुस्सा आएगा ही। इस इंटरव्यू में राठौड़ ने कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अजय माकन के खिलाफ जहर उगला। राठौड़ का कहना रहा कि अजय माकन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास करवाना चाहते थे, ताकि गहलोत को सीएम पद से हटाया जा सके, लेकिन हमने माकन का षडय़ंत्र विफल कर दिया। राठौड़ ने जिन अजय माकन को षडय़ंत्रकारी बताया, वही माकन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बन गए हैं। यह बात सही है कि राठौड़ ने सीएम गहलोत के संरक्षण के कारण अजमेर में अपने समर्थन में हवा बनाने की कोशिश की है, लेकिन पायलट विरोधी होने के कारण राठौड़ को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आज तक वाला इंटरव्यू अजमेर उत्तर में राठौड़ का विरोध और बढ़ाएगा। ईडी में जब्त डारियों की वजह से भी राठौड़ विवादों में हैं। राठौड़ के साथ हो कुछ कांग्रेसी लगे हैं, उन्हें भी अब पायलट विरोधी माना जा रहा है। पायलट के खिलाफ दिए गए इंटरव्यू पर राठौड़ ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। पायलट के खिलाफ दिए गए इस इस इंटरव्यू के बाद ही पायलट समर्थक विधायक रामनिवास गवाडिया ने राठौड़ को सत्ता का दलाल कहा था। अब गवाडिय़ा का यह बयान अखबारों में प्रमुखता से छपा था। 

Exit mobile version