Site icon अग्नि आलोक

बिहार एनडीए में अब तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं,  तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

Share

बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) बिहार में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई फैसला नहीं ले सकी है। यहां उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सबसे बड़ा पेंच चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच फंसा है। इस वजह से अभी तक सीट शेयरिंग पर बिहार के बड़े- बड़े नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इस बीच, सोमवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के महागठबंधन के साथ आने की चर्चा पर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि समय बताएगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से जब चिराग के महागठबंधन के साथ आने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमलोग सभी को साथ लेकर चलते हैं। चिराग पासवान के आने पर स्वागत करने के विषय में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि यह समय बताएगा।

संवैधानिक संस्थाओं को लगातार हाईजैक करने की कोशिश हो रही
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सभी लोग अच्छी तरह से जान गए हैं कि देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देश की जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनको लगातार हाईजैक करने की कोशिश हो रही है।

रविवार को हाजीपुर में आयोजित एक रैली में जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा था, “इस बात को मैं स्पष्ट कर दूं कि चिराग पासवान का गठबंधन, चिराग पासवान का तालमेल सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है। जब तक मेरे शरीर में लहू का एक भी कतरा रहेगा मैं सिर्फ और सिर्फ बिहार और बिहारियों के लिए लड़ूंगा।चाची साथ दीजिए, आशीर्वाद दीजिए

चिराग पासवान ने अपने संबोधन में आगे कहा, “आज बड़े-बड़े पदों पर बिहारी ही हैं। बड़े बड़े उद्यमी आपको बिहार के मिलेंगे। आज बिहार फिर भी पीछे है। मेरा प्रदेश लोकतंत्र की जननी रहा है। देश-दुनिया को किसी ने लोकतंत्र का रास्ता दिखाया तो वो बिहार की धरती वैशाली है। ये समय है अपने हक और अधिकार को जानने का, लड़ने का, कब तक रोजगार और शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का मुंह ताकेंगे? सभा में आई महिलाओं से कहा कि आप लोगों से आग्रह करूंगा चाची, साथ दीजिए, आशीर्वाद दीजिए।

महागठबंधन में शामिल होने के लिए 10 सीट का ऑफर

सूत्रों के मुताबिक खुद को पीएम मोदी के हनुमान कहने वाले चिराग पासवान को बिहार महागठबंधन में शामिल होने के लिए आठ लोकसभा सीट देने का और उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि, चिराग की तरफ से महागठबंधन के इस ऑफर पर क्या रुख है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ऐसे में अगर एनडीए में उन्हें मन मुताबिक सीट नहीं मिलती है तो महागठबंधन ने उनके लिए दरवाजा खोल दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इशारों ही इशारों में चिराग पासवान के लिए महागठबंधन के दरवाजे खोल दिए हैं और कहा है कि जिनको महागठबंधन में आना है, फैसला उन्हें लेना है।

Exit mobile version