Site icon अग्नि आलोक

इंडिगो अधिकारी हत्याकांड पर गरमाई सियासत-तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर वार

Share

पटना बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के अधिकारी के हत्‍याकांड को लेकर राज्‍य की राजनीति गलियारे में हलचल मची हुई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जमकर वार किया है।

बिहार ग़लत हाथों में चला गया :

इंडिगो के अधिकारी की हत्‍या के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का ये कहना है कि, ”बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं। उनसे सरकार चलने वाली नहीं हैं, जब तक सैकड़ों की संख्या में हत्या लूट अपराध नहीं हो जाती है, तब तक नीतीश सरकार को चैन से नींद नहीं आती है।” इतना ही नहीं बल्कि आगे उन्‍होंने ये भी कहा- बिहार ग़लत हाथों में चला गया है। हम सवाल कर रहे हैं कि इस महाजंगल राज का महाराजा कौन है? सरकार ही गुंडा चला रहे हैं, तो क्या उम्मीद कर सकते हैं। सरकार में रहने वाले लोग संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

नीतीश जी से अब बिहार संभलने वाला नहीं :

RJD नेता तेजस्वी यादव ने आगे ये भी कहा, ”बिहार में अपराध की ख़बरें सामने न आएं अगर इतनी ही एडिटिंग और मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री क्राइम रोकने में लगाते तो ये नौबत न आती। नीतीश जी से अब बिहार संभलने वाला नहीं। अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा तो किसी और को दे दें। उनको ज़बरदस्ती CM बनाया गया है नहीं तो CM भी नहीं बनते।”

प्रधानमंत्री कहां हैं किस बात की डबल इंजन की सरकार बिहार में है? मौजूदा सरकार की हालत यह है कि बीजेपी जेडीयू की विधानसभा चलने नहीं देना चाह रही है। जो समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री कर रहे हैं, यह समीक्षा बैठक नहीं है, बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग और आरसीपी टैक्स के लिए मीटिंग की जाती है।

RJD नेता तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ”बिहार में हत्या लूट हो रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुख प्रकट नहीं कर रहे हैं। मैंने सोच समझकर नहीं कहा था कि, बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं, नीतीश कुमार ने कहा कि, जबरदस्ती मुझे मुख्यमंत्री बना दिया गया, जिसे जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो वह थकना ही कहा जाएगा।”

तेजस्वी ने बताया- बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां हत्या, लूट, बलात्कार, रंगदारी जैसी घटना नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मीडिया और जनता के सामने आ कर जवाब देना चाहिए।

Exit mobile version