देपालपुर तहसील ग्राम सहादा के ग्रामीणों आज भी मूल भूत सुविधा से कोसों दूर है केवट समाज की बस्ती में सैकड़ों लोग निवासरत है लेकीन सरकार की किसी भी योजना का यहा क्रियान्वन होता नहीं मिला यहां के निवासियों ने मीडिया के सामने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का एलान कर दिया यहां के निवासियों की माने तो यहां रहने वाले दर्जनों परिवार लिए शासकीय भूमि पर पट्टा तो मिल गया जिसके चलते केवट समाज की एक बस्ती बस गई है जहां पर अधिकांश केवट समाज के लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं किंतु इन लोगों के लिए सरकार की योजना के नही पहुंचने से इन्हें मूलभूत सुविधा का लाभ नहीं मिला वही इनके घरों तक आने जाने के लिए रास्ते का भी आज तक कोई हल नहीं निकला यहां महिला ने बताया कि हमे शौचालय निर्माण और आवास योजना की सूची में शामिल नाम की जानकारी बताने वाला कोई नहीं ना तो ग्राम पंचायत सचिव सुनते हैं और ना ही अधिकारी इन्ही सब समस्याओं को लेकर यहां के युवाओं ने एकमत होते हुए आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का एलान कर दिया और नारे लगाते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं