Site icon अग्नि आलोक

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,बिल दो वर्गों के बीच दरार डालने वाला

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर : वक्फ बिल संशोधन के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय लाइन है और जो सवाल कांग्रेस ने उठाए हैं, वे देश के मूल मुद्दों से जुड़े हैं। पटवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की वक्फ बोर्ड को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है. आज इस विधेयक के खिलाफ जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का धरना प्रदर्शन भी है.यह धरना प्रदर्शन जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे शुरू होगा. AIMPLB के मुताबिक, इस धरने में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी, सपा, AIMIM, डीएमके, अकाली दल, शिवसेना और IUML के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

वही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने वक्फ बिल पर तीखा हमला करते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल “फूट डालो, राज करो” की नीति पर आधारित है और बीजेपी का उद्देश्य समाज में दो वर्गों के बीच भेदभाव पैदा करना है। वर्मा ने सवाल उठाया कि वक्फ बिल में हिंदू समुदाय का क्या काम है, और क्या किसी हिंदू कमेटी में मुस्लिम सदस्य होते हैं? उनका कहना था कि यह बिल केवल दो वर्गों के बीच दरार डालने वाला है।

Exit mobile version