Site icon अग्नि आलोक

टेलीकास्ट पर फिर सियासत:​​​​​​​सिसोदिया का सवाल- केजरीवाल के लाइव टेलीकास्ट में दिक्कत , आज लाइव ब्रॉडकास्टिंग ?

Share

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के सभी फील्डर अफसरों से वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग के बाद मोदी ने सभी को मैसेज दिया। मोदी का ये मैसेज टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट किया गया। इस ब्रॉडकास्टिंग पर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया कि पिछली बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की स्पीच के लाइव टेलीकास्ट पर दिक्कत हो गई थी। इस बार प्रधानमंत्री के ब्रॉडकास्ट की इजाजत थी?

सिसोदिया बोले- कैसे पता चलेगा, किस मीटिंग का LIVE हो सकता है
मोदी की स्पीच के तुरंत बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया- आज की मीटिंग में प्रधानमंत्रीजी का वक्तव्य टीवी पर लाइव प्रसारित हुआ। पिछली बैठक में केजरीवालजी के लाइव प्रसारण पर आपत्ति थी। कहा गया था कि प्रोटोकॉल तोड़ा गया है। आज के प्रोटोकॉल में लाइव ब्रॉडकास्ट की इजाजत थी? कैसे पता चलेगा कि कौन सी मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट हो सकता है और किस मीटिंग का नहीं?

पिछली बैठक में भी LIVE प्रसारण पर हुआ था पॉलिटिकल ड्रामा

Exit mobile version