Site icon अग्नि आलोक

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से,जून अंत तक दौडऩे लगेगा यातायात

Share

इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है, जिसकी कुल लम्बाई 1300 किलोमीटर से अधिक है और एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में 244 कि.मी. का 11 हजार करोड़ से अधिक लागत से बना इसका हिस्सा तैयार हो चुका है और विधानसभा चुनाव से पहले जून अंत तक यातायात दौडऩे लगेगा। इंदौर से भी दिल्ली-मुंबई की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।

केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश में तैयार हुए एक्सप्रेस-वे की जानकारी शेयर की है। वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी का भी कहना है कि मध्यप्रदेश से गुजरने वाला 244 का एक्सप्रेस-वे तैयार है। छोटे-मोटे कुछ काम बचे हैं और जून अंत तक यातायात चलने लगेगा। हालांकि इसके एवज में भारी-भरकम टोल टैक्स भी चार पहिया वाहन चालकों को चुकाना पड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहन यानी मोटर साइकिल, स्कूटर से लेकर ट्रैक्टर का भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं फूड प्लाजा, ट्रामा सेंटर के साथ हेलीपेड की सुविधा भी दी गई है, ताकि आपातकालीन सहायता के दौरान एयरलिफ्ट की सुविधा भी मिल सके। इस एक्सप्रेस-वे पर चार पहिया वाहन बस-ट्रक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

दिल्ली-मुंबई के बीच दूरी 24 की बजाय 12 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। हालांकि इंदौर से भी इस एक्सप्रेस-वे को सीधे जोडऩे की कवायद चल रही है। देवास से उज्जैन होते हुए गरोठ तक हाईवे बनाया जा रहा है। देवास-गरोठ हाईवे से इंदौर-गरोठ की दूरी भी 190 किलोमीटर रह जाएगी। वहीं इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को भी दाहोत के पास एक्सप्रेस-वे से जोडऩे की कवायद चल रही है। मध्यप्रदेश में 244 किलोमीटर का ये जो एक्सप्रेस-वे का हिस्सा तैयार हुआ है उस पर 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि केन्द्र सरकार ने खर्च की है। अभी 31 मार्च तक ही इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जो हो भी गया है। अब केवल कुछ बचे हुए काम शेष हैं और संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री से भी उद्घाटन कराने की तैयारी है।

रतलाम, मंदसौर-झाबुआ जिले को जबरदस्त फायदा
मध्यप्रदेश में जो 244 किलोमीटर का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुजरेगा उससे मंदसौर, झाबुआ, रतलाम को जबरदस्त फायदा होगा। सफर तो आसान होगा ही। मगर इससे लॉजिस्टिक क्षेत्र को भी मुनाफा होगा। खासकर किसानों की फसलें तेजी से देश के दूसरे हिस्सों में पहुंच सकेगी। झाबुआ में 51, रतलाम में 91 और मंदसौर में 102 किलोमीटर का हिस्सा इस एक्सप्रेस-वे में शामिल है।

फाइटर जेट भी उतर सकेंगे – 55 एयर स्ट्रीप हो रही है तैयार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खूबसूरत तस्वीरेंं ट्वीट करते हैं। यह देश का आठ लेन ग्रीन फिल्ड अनूठा कॉरिडोर होगा, जिसमें अत्याधुनिक स्वचलित यातायात प्रबंधन प्रणाली का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे एक्सप्रेसवे पर 55 एयर स्ट्रीप बनाई जा रही है, जहां पर फाइटर जेट तक उतारे जा सकते हैं, जिसका सफल परीक्षण भी कुछ समय पूर्व सफलतापूर्वक कर लिया गया है।

Exit mobile version