Site icon अग्नि आलोक

फॉयसागर से जुड़े नालों से अतिक्रमण हटाने की भी जरुरत

Share

एस पी मित्तल, अजमेर 

पहले बिपरजॉय तूफान और अब मानसून की अच्छी बरसात के कारण अजमेर की फॉयसागर और आनासागर झील ओवरफ्लो है। फॉयसागर का ओवरफ्लो पानी बाड़ी नदी (अब नाला) के माध्यम से आनासागर झील में आता है और आनासागर का पानी एस्केप चैनल से शहर से बाहर निकलता है। यानी पूरा अजमेर इन दोनों झीलों से ओवरफ्लो पानी से प्रभावित है। भाजपा के प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष काबरा ने ग्रामीण क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ दोनों झील के ओवर फ्लो होने के बाद हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरे में जाना गया कि दोनों झीलों के बीच आने वाले खरेकड़ी, अजयसर, काजीपुरा, बोराज, हाथी खेड़ा, नौसर, चौरसियावास आदि गांवों में 28 नाड़ी, चार एनीकट और चार तालाब बने हुए हैं। यह सभी जल क्षेत्र ओवर फ्लो है, लेकिन अधिकांश जल स्रोत क्षतिग्रस्त है। ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। वर्ष 2000 में अजय सर की नाड़ी टूटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। नाड़ी का पानी इतना तेज था कि ग्रामीण स्वयं को संभाल ही नहीं सके। काबरा की टीम ने अपने दौरे की एक रिपोर्ट जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को सौंपी है। इस रिपोर्ट में आग्रह किया गया है कि फॉयसागर और आनासागर के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में बने जल भराव के स्थानों की तत्काल प्रभाव से मरम्मत करवाई जाए। रिपोर्ट में आशंका जताई गई कि यदि दो इंच बारिश हो गई तो ग्रामीण क्षेत्र के जलभराव वाले स्थान टूट सकते हैं। ऐसे में जो पानी फॉयसागर और बाड़ी नदी में आएगा उसका असर आनासागर पर भी पड़ेगा और जब आनासागर का पानी तेज गति से निकाला जाएगा तो एस्केप चैनल भी शहर भर के लोगों को प्रभावित करेगा। काबरा ने कलेक्टर को यह भी सुझाव दिया कि क्षतिग्रस्त जलभराव वाले स्थानों पर मिट्टी के कट्टे अभी से ही एकत्रित कर दिए जाए ताकि जल रिसाव के समय कट्टों को लगाया जा सके। काबरा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उनकी रिपोर्ट ज्ञापन पर गंभीरता दिखाई है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने काबरा और उनकी टीम की जागरूकता की भी प्रशंसा की है। कलेक्टर ने माना है कि ऐसे सुझावों से प्रशासन को मदद मिलेगी। कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में सुभाष काबरा के साथ साथ उमेश गर्ग, सुभाष चंद शर्मा, प्रेम प्रकाश पारीक, साजन चौहान, बबलू चीता, बीरमा चीता, ओम रावत, हरजी सिंह रावत, बोम सिंह रावत, जय सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह रावत, मदन सिंह रावत, विमल काबरा, निजाम, गुलाब आदि मौजूद थे। रिपोर्ट के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829071696 पर सुभाष काबरा से ली जा सकती है। 

Exit mobile version