Site icon अग्नि आलोक

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हैं एक दूसरे की कार्बन कॉपी

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मुंबई। हिंदी फिल्म एक्टर्स की पॉपुलैरिटी इतनी खास है कि उनके फैन उनके जैसा बनना चाहते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो उनके जैसे दिखते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जहां सेलेब्रिटी के हमशक्ल ने हैरान किया हो। लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया कि हिंदी फिल्मों की इन हीरोइन की हमशक्ल हैं ये दूसरी एक्ट्रेसेज। इन एक्ट्रेसेज में इतनी समानताएं हैं कि आप भी कंफ्यूज हो सकते हैं।

परवीन बाबी और दीपशिखा नागपाल
शाहरुखान की फिल्म बादशाह में रानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपशिखा और गुजरे जमाने की हीरोइन परवीन बाबी के चेहरे की बनावट लगभग एकजैसी ही है। दीपशिखा ने अपने एक इंटरव्यू में माना था कि फैंस उन्हें परवीन बाबी की हमशक्ल बताया करते थे।

शर्मिला टैगोर और डिंपी गांगुली
राहुल महाजन का स्वयंवर जीतने वाली डिंपी गांगुली के चेहरे में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की झलक नजर आती है। खस बात ये है कि दोनों का कनेक्शन बंगाल से रहा है। हालांकि, अब डिंपी एंटरटेनमेंट दुनिया से गायब हैं और बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

माधुरी दीक्षित और निकी अनेजा
निकी अनेजा फिल्मों और टीवी शोज में पिछले 30 सालों से एक्टिव हैं। एक्ट्रेस को टीवी की माधुरी दीक्षित भी कहा जाता था। ये भी बहोत कम लोग जानते हैं कि फिल्म हम आपके हैं के लिए पहले निकी अनेजा को अप्रोच किया गया था। बाद में ये रोल माधुरी दीक्षित ने निभाया।

रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना
रवीना टंडन और ट्विंकल दोनों ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। दोनों के चेहरे में इतनी समानताएं हैं कि अक्सर इनके फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं। दोनों के बीच एक और कनेक्शन है वो हैं एक्टर अक्षय कुमार। रवीना ने अपने एक इंटरव्यू में माना था कि उन्होंने अक्षय के साथस सगाई की थी। वहीं एक्टर ने ट्विंकल खन्ना से शादी की।

सुरभि चंदना और धनश्री वर्मा
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को देखकर भी फैंस परेशान होush जाते हैं। दोनों में कई तरह की समानताएं हैं। दोनों ही टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं।

Exit mobile version