Site icon अग्नि आलोक

इन भारतीय कारोबारियों ने 40 साल से कम उम्र में बनाई 1000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति

Share

नई दिल्‍ली. देश में धनवानों को लेकर आईआईएफएल वेल्थ एंड हुरुन इंडिया ने 2021 के लिए अमीरों की सूची जारी कर दी है. इसमें देश के उन सबसे अमीर कारोबारियों को जगह दी गई है, जिन्होंने 40 साल से कम उम्र में ही 1,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति बना ली है. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी की कुल संपत्ति में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि औसत संपत्ति में 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

फोर्ब्‍स की 2021 के लिए जारी की अमीरों की सूची में (Forbes Rich List 2021) रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) लगातार 10वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं, हुरुन की सूची में शामिल मीडिया डॉट नेट (media.net) के दिव्‍यांक तुरखिया (Divyank Turakhia) ने महज 39 साल की उम्र में 12,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. वह 40 साल से कम उम्र के भारतीय धनवानों की सूची में पहले पायदान पर हैं. आइए सूची में शामिल अमीर भारतीय कारोबारियों के बारे में जानते हैं.

दूसरे, तीसरे नंबर पर हैं BrowserStack से जुड़े कारोबारी
– BrowserStack के सह-संस्थापक और सीटीओ नकुल अग्रवाल ) ने 12,400 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज करके हुरुन की रिच लिस्ट 2021 में दूसरा स्थान हासिल किया है.
– BrowserStack के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अरोड़ा ने हुरुन की रिच लिस्ट 2021 में 12,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
– Confluent ks सह-संस्थापक और इंजीनियरिंग प्रमुख नेहा नरखेड़े ने हुरुन की रिच लिस्ट 2021 में 12,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.
– वॉल्यूम के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Z erodha के सह-स्थापक 35 वर्षीय निखिल कामथ हुरुन की रिच लिस्ट 2021 में 11,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 5वें स्थान पर है.

Exit mobile version